ताजासमाचार

सरपंच पति का सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, जनसुनवाई में शिकायत , पढिए पूरी खबर

नीमच - July 30, 2024, 4:00 pm Technology

नीमच के समीप भरभडिया ग्राम पंचायत के सरपंच पति पर सरकारी भूमि पर अवैध​​​​​​​ अतिक्रमण करते हुए कब्जा करने के आरोप ग्रामीणों ने लगाई। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन सॉफ्टवेयर की गई। और सरकारी जमीन को आवेदन अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग ग्रामीणों ने की।

ग्रामीणों के आरोप है कि वर्तमान सरपंच संगीता पाटीदार के पति सत्यनारायण पाटीदार ने अपनी पत्नी के सरपंच बनने से पूर्व ग्राम भरभडिया स्थित सर्वे नंबर 1974 रकबा 2.65 हेक्टेयर में से 50 आरी पर तथा सर्वे नंबर 1969 रखवा 0.49 हेक्टेयर में से 10 आरी पर तथा सर्वे नंबर 652 रकबा 3.76 में से 15 आरी अतिक्रमण कर रखा है। सरपंच पति निरंतर अतिक्रमण कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा हैं।

वही ग्रामीणों के आरोप है कि अपनी पत्नी के सरपंच बनने के बाद जून 2023 में सत्यनारायण पाटीदार ने ग्राम में ही स्थित अमृत सरोवर की भूमि पर से अवैध खनन करके सर्वे नंबर 1974 पर मिट्टी डाली गई। इसके बाद भी प्रशासन ने आज तक सरपंच पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन सौंपते हुए सरपंच पति सत्यनारायण पाटीदार द्वारा सरकारी जमीनों पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाने व शिकायत पर निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

Related Post