ताजासमाचार

Big Breaking - चोरी की 11 मोटरसाइकिल जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार, कैंट पुलिस को मिली सफलता, पढिए पूरी खबर

नीमच - July 29, 2024, 5:43 pm Technology

नीमच के कैंट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी वारदात के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 मोटरसाइकिल को आरोपियों की कब्जे से जप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और अन्य वारदात के मामले में पुलिस पूछताछ करेगी।

कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.07.24 को फरियादी गुणवंत शर्मा पिता सुशील कुमार शर्मा निवासी विकास नगर नीमच द्वारा रिपोर्ट कि की दिनांक 17.07.24 को मैं रोजाना की तरह अपनी हीरो डीलक्स मोटर सायकल क MP44MQ2561 से प्रातः 10 बजे नीमच आया था जहा मेसी पोरवाल ट्रेक्टर्स वर्कस शाप के पीछे खड़ी कर अपने काम कर चला गया था जहा से मेरी उक्त मो.सा. को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है जिस पर थाना नीमच केंट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी तनसुख जैन पिता पीसी जैन ने दिनांक 28.07 24 ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12:07 24 को प्रात 08 बजे मैं अपनी मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्र MP44MF8868 से चौकन्ना बालाजी मंदिर स्टेशन रोड नीमच पर दर्शन करने गया था मैनें मंदिर के बाहर मेरी मोटर सायकल लाक कर खड़ी की थी तथा मैं दर्शन करने मंदिर में चला गया था जहा से मेरी मोटर सायकल को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।

शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट को टीम का गठन कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबूत कर चोरी गयी मोटर सायकलों को बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये।

दौराने विवेचना निरीक्षक सौरम शर्मा थाना प्रभारी नीमच केंट के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया जो उक्त टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए 4 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर शेलेन्द्र उर्फ युवराज सिंह पिता नरेन्द्र सिंह चंद्रावत उम्र 20 साल नि. सेमली इस्तमुरार थाना कुकडेश्वर, महेन्द्र सिंह पिता कल्याण सिंह चंद्रावत उम्र 19 साल नि. सदर, सन्नी उर्फ आदी पिता बाबुलाल माली उम्र 21 नि बरूखेडा थाना नीमच सिटी, अजय पिता अमृतराम बैरागी उम्र 20 साल नि. देवखेडा थाना छोटी सादडी को गिरफ्तार किया जाकर शहर में वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करते उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 11 मोटर सायकल जप्त की गई है।

जप्त किये गये वाहन

1 सीडी डीलक्स - एमपी 44 एमएफ 8868, थाना नीमच केंट

2 एच एक डिलक्स - एमपी44 एमक्यू 2561, थाना नीमच केंट

3 सीडी डिलक्स - एमपी44 एमए 6796,नीमच , एमडी625एमएफ52सी1के13558

4 टीवीएस स्पोर्टस - आरजे 09 एसएन 5317   

5 डिस्कवर - आरजे14 आरएस 5629

6 एच एफ डिलक्स - MP44 MS 5407, थाना नीमच सिटी

7 डिस्कवर - एमपी44 एमएफ 1097

8 सीडी डीलक्स - एमपी44 एमडी 9325, थाना मनासा 

9 डिस्कवर - एमपी14एमजे 9572

10 एचएफ डीलक्स - घिसा हुआ, इंजिन नंबर - HA11EPJ4D03268

11 प्लेटीना - एमपी44 एमयू 3974, थाना कुकड़ेश्वर

Related Post