ताजासमाचार

अवैध रूप से चल रहा होटल निर्माण, बिना टीएनसीपी की अनुमति के नपा ने जारी की निर्माण अनुमति, रतनगढ़ क्षेत्र की तस्वीर, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - July 26, 2024, 7:05 pm Technology

नीमच के रतनगढ़ में शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं। यहां तक की बिना टाउन एंड कंट्री के परमिशन के नगर परिषद ने होटल बनाने की अनुमति जारी कर दी। और शासन के नियमों के धज्जियां उड़ाते हुए अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है।

दरअसल मामला रतनगढ़ का है जहां वर्तमान में होटल निर्माण का कार्य चल रहा है। होटल संचालक ने जुगाड़ कर बिना टाउन एंड कंट्री की परमिशन के ही नगर परिषद से अनुमति ले ली और निर्माण कार्य शुरू कर दिया। वही इस होटल के निर्माण को लेकर टाउन और कंट्री विभाग के कागजों में कोई रंग ही नहीं चढ़ा। तो फिर नगर परिषद रतनगढ़ ने नियमों के विरुद्ध अनुमति कैसे जारी कर दी यह भी एक बड़ा सवाल है।

हालांकि इस होटल के निर्माण अनुमति को लेकर अब जिम्मेदार अधिकारी मामले को दिखवाने की बात कर रहे हैं और गलत अनुमति जारी करने पर निरस्त करने की बात कह रहे हैं। और जल्द होटल निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। 

अवैध निर्माण पर चलेगी जेसीबी

खैर देखना यह होगा कि गरीबों के निर्माण पर तो नगर परिषद जेसीबी लेकर कार्यवाही करने पहुंच जाती है तो क्या इस नियम विरुद्ध अनुमति को निरस्त करते हुए इस अवैध निर्माण पर नपा की जेसीबी चलेगी। या फिर होटल के अवैध निर्माण को संरक्षण मिलता रहेगा।

यह जिम्मेदारो का कहना -

होटल निर्माण को लेकर अनुमति जारी की गई थी उन्होंने टीएनसीपी  की अनुमति नहीं ली, आपने बताया है तो इसको लेकर जल्द नोटिस जारी किया जाएगा और नियम विरुद्ध पाया जाता है तो अनुमति निरस्त की जाएगी। - गिरीश शर्मा सीएमओ रतनगढ़।

Related Post