ताजासमाचार

आंगनबाड़ी की भर्ती, जावद परियोजना में हुआ खेल, पात्र को किया अपात्र, अब शिकायत पहुंची कलेक्टर के पास, पढिए पूरी खबर

नीमच - July 23, 2024, 7:12 pm Technology

नीमच जिले का महिला बाल विकास विभाग लगातार विवादों में दिखाई देता है कभी कर्मचारी विभाग के जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हैं तो कभी आंगनबाड़ी की भर्ती के मामलों में गड़बड़ी के आरोप परियोजना अधिकारियों पर लग रहे हैं। और शासन की योजनाओं को मजाक बनाया जा रहा है। आज भी ऐसी ही शिकायत सरवानिया महाराज नगर के वार्ड क्रमांक 7 की पहुंची, जहां आंगनबाड़ी भर्ती में पात्र महिला को अपात्र करने और अपात्र को पात्र करने के आरोप लगे। 

दरअसल शिकायतकर्ता सुमन कुंवर पति लोकेंद्र सिंह चौहान आयु 30 वर्ष जाति राजपूत ने कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की और बताया कि 4 जुलाई 2023 को आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का पद रिक्त बताया गया, जिसके बाद में वार्ड क्रमांक 7 के स्थानीय आवेदकों को प्राथमिकता दिए जाने का स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद के लिए आवेदीका सहित अन्य महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना जावद द्वारा आवेदकों की दस्तावेजों की जांच व वांछित पात्रता का आकलन करने के उपरांत दिनांक 21 फरवरी 2024 को चयनित आवेदकों की अंतिम सूची जारी की गई। उक्त सूची में प्रथम स्थान पर अपात्र महिला ग्यारसी बाई पति स्वर्गीय श्री सुनील कुमार सेन का नाम अंकित किया गया जो दिनांक 4 जुलाई 2023 को महिला बाल विकास विभाग परियोजना जावद द्वारा जारी विज्ञप्ति के शर्तों के विपरीत एवं जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपात्र हैं। शिकायतकर्ता के आरोप है कि ग्यारसी बाई नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 7 के बजाय मूल रूप से वार्ड क्रमांक 9 की निवासी हैं और विज्ञप्ति के प्रकाशन के उपरांत असत्य आधार पर स्वयं को वार्ड क्रमांक 7 का निवासी बता कर सहायिका का पद हथियाना चाहती थी। वहीं अधिकारियों की मिली भगत से अपात्र महिला को लाभ पहुंचाया गया और पात्र महिला को वंचित किया गया। 

गोरतलब है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों की भर्ती को लेकर जावद परियोजना लगातार विवादों में दिखाई दे रही है पहले भी रतनगढ़ की एक आवेदिका ने जावद परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे ही दोबारा फिर एक और शिकायत कर्ता सुमन कुंवर पति लोकेंद्र सिंह चौहान ने भी आज कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन सौंपते हुए महिला को अपात्र करने और पात्र महिला को वंचित करने के आरोप लगाए हालांकि पूरे मामले में कलेक्टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई में महिला की शिकायत पर महिला बाल विकास अधिकारी को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।

Related Post