नीमच के सिंगोली में सरकारी जमीनों की हेरा फेरी कर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में तहसील न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया। इसके बाद भी जमीनों की हेरा फेरी करने वाले के हौसले इतने बुलंद है की तहसील न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
दरअसल सिंगोली के दीपक तिवारी शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि सरकारी जमीनों की हेरा फेरी कर कोशल्या बाई नवीन तिवारी और अनिल पिता बापू लाल जैन ने कालोनाइजर के माध्यम से जमीन घोटाला किया है। और सरकारी जमीन को हड़पने का खेल खेला। जिसमें तात्कालिक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। पूरे मामले में तहसीलदार ने प्रथम दृश्या मामला सही पाई जाने पर स्थगन आदेश जारी किया। और बताया कि सरकारी जमीनों की हेरा फेरी का खेल हुआ। स्थगन के बाद जांच जारी है। इसी बीच अवैध कॉलोनी काटने वाले जमीन घोटालेबाजों के हौंसले इतने बुलंद है कि तहसील न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए कौशल्या बाई नवीन कुमार तिवारी की अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से निर्माण किए जा रहे हैं। इन पर नपा टीम मेहरबान दिखाई दे रहे हैं।
इनका कहना -
निर्माण कार्य चल रहा है उसको लेकर पहले भी टीम भेजी थी अभी फिर अगर चल रहा है तो मौके से सामग्री भरवा कर तुरंत निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा। अंकित माझी, प्रभारी सीएमओ सिंगोली।
प्रथम दृश्या शिकायत सही पाए जाने पर स्थगन आदेश जारी किया गया है। वही पहले भी निर्माण कार्य चलने की शिकायत मिली थी जिस पर नगर पालिका को निर्देशित कर मौके पर निर्माण सामग्री भरवा कार्यवाही की गई थी। अगर दोबारा निर्माण कार्य चल रहा है तो न्यायालय की अवहेलना को लेकर सत्य कार्रवाई की जाएगी। - राजेश सोनी तहसीलदार सिंगोली।