ताजासमाचार

पिकअप चोरी के मामले में मनासा पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

मनासा - July 11, 2024, 8:24 pm Technology

नीमच के मनासा पुलिस ने मंडी से पिकअप चोरी वारदात के मामले में फरियादी की शिकायत पर महज 12 घंटे में चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चोरी की पिकअप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वही फरार आरोपी की फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल 10 जुलाई 2024 को कृषि उपज मंडी मनासा मे पिकअप चोरी की वारदात सामने आई थी। फरियादी की शिकायत पर मनासा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जिस पर पिकअप नीमच तरफ जाना दिखाई दिया।

दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन आरोपियों द्वारा कल मंडी परिसर से पिकअप वाहन चोरी की गयी थी वे भादवामाता में है जिनकी मुखबिर द्वारा बताए अनुसार भादवा माता से आरोपीगण कमल पिता रामनारायण उम्र 24 साल नि० पालराखेडा व दिलीप पिता फूलचंद उम्र 20 साल नि० बंबोरा थाना छोटी सादडी राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ करते आरोपियों द्वारा चोरी गये पिकअप वाहन को अपने साथी राहुल के साथ चुराना व रुपणमाता मंदिर के पास जंगल में झाड़ियों में छुपाकर रखना बताया गया।

जिस पर दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पिकअप वाहन कं एमपी 44 जीए 1233 कीमती 06 लाख रुपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post