ताजासमाचार

नपा की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही, सब्जी मंडी में बनी विवाद की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, पढिए पूरी खबर

नीमच - June 26, 2024, 1:30 pm Technology

नीमच नगरपालिका अमले द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर नगरपालिका का अमला अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा। सुबह गुप्ता पुलिया के यहां पर तीन से चार नई रखी गई गुमटियों को हटाया गया। इसके बाद दोपहर में सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने नपा अमला पहुंचा। जहां पर विवाद की स्थिति बनी।

फूल माली सैनी समाज द्वारा सब्जी मंडी में ज्योतिबाफुले सावित्रीबाई की प्रतिमा लगाई हुई है। जहां पर जाने के लिए रास्ता बंद कर ठेला व्यवसाई द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसकी शिकायत सैनी समाज द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। जिसके बाद नगर पालिका की टीम सब्जी मंडी पहुंची, जहां पर अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर लगे बास बल्ली त्रिपाल से टपरी बनी हुई है। जिसको हटाया गया और अतिक्रमण को मुक्त रास्ता खुलवाया गया।

नपा अधिकारी हेमंत कलोसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण कि शिकायत पर आज कार्यवाही की गई है। ठेला चालक एवं सैनी समाज के बीच शिकायत को लेकर कहां सुनी हुई और विवाद की स्थिति बन गई। जिसके पास दोनों पक्षों को समझाइए दी गई और अतिक्रमण हटाया गया।

Related Post