ताजासमाचार

Big Breaking - मन्नत पूरी कर लौट रहे थे तभी हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली खाया पलटी, 20 लोग घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी, तहसीलदार मौके पर, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal June 9, 2024, 8:58 pm Accident

नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के कोज्या निवासी भील समाज के लोग मन्नत पूरी कर लौट रहे थे इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सड़क हादसा सामने आया। दुर्घटना में ट्राली में सवार लगभग 30 से 35 लोग में से 20 यात्री घायल हुए, जिन्हे उपचार के लिए फिलहाल जिला अस्पताल लाया गया। जहां नीमच तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार कोज्या के भील समाज के लोग मन्नत पूरी करने के लिए तिलस्वा के समीप माला देवी माताजी के देवस्थान पर गए थे और मन्नत पूरी कर लौट रहे थे तभी तिलस्वा घाट पर उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

विज्ञापन
Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे। जिसमें से 20 लोग घायल हुए, जिन्हें सिंगोली अस्पताल ले जाया गया, जहां से नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया।

फिलहाल ट्रैक्टर में सवार सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही गनीमत रही की इस सड़क हादसे में हालांकि कोई बड़ी जनहानि सामने नहीं आई।

विज्ञापन
Advertisement

Related Post