नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सोमवार की शाम को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने अभ्यर्थियों, मीडियाकर्मियों,मतगणनाकर्मियों के मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यव्स्थाओं का अवलोकन किया । उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी बगैर परिचय पत्र के गणना स्थल पर प्रवेश ना कर पाए। मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर तक मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी।
एसपी ने मीडियाकर्मियों,अभिकर्ताओं मतगणना कर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था ,प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण कर संबधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये ।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, एसडीओपी श्रीमती यजस्वी शिन्दें, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिह भी उपस्थित थे।