लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां तत्काल पूरी कर ली जाए। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गऐ दायित्वों का समय-सीमा में निवर्हन सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने एसपी अंकित जायसवाल एवं अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के साथ बुधवार को नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्ट्रांग रूम की स्क्रीन पर निगरानी के लिए अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए गए निगरानी कक्ष का अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण कर, मीडिया कक्ष में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने मीडिया सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन, वाईफाई, कम्प्यूटर सेट, फोटोकॉपी एवं टीव्ही स्क्रीन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिह धार्वे, रश्मि श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू एवं निर्दलीय उम्मीदवार सुशील जैन व अन्य अभिकर्ता उपस्थित थे।