ताजासमाचार

बैठक के बाद बनी सहमति, मंडी प्रशासन, व्यापारी संघ और हम्मालों के बीच शर्ते तय, लायसेंसधारी हम्मालों से उपज तौल, देखिए क्या बोले मंडी निरीक्षक

नीमच - May 29, 2024, 1:45 pm Technology

मंडी में तलवारबाजी की घटना के बाद प्रशासन ने लहसुन नीलामी परिसर में नई व्यवस्था को लागू कर दिया था, जिसके तहत व्यापारी अपने हम्माल से उपज तौल कराएगा। सोमवार से नई व्यवस्था शुरू हो गई थी, जिसका लायसेंसधारी हम्मालों ने विरोध कराया था।

मामले में मंगलवार शाम मंडी प्रशासन, व्यापारी संघ और हम्मालों के बीच बैठक हुई, जिसमें लायसेंसधारी हम्मालों से उपज तौल कराने की सहमती बनी, पर कुछ शर्तें भी तय की गई, जिसके तहत व्यापारी मर्जी से हम्माल चुनेंगे और हम्मालों को नेमप्लेट लगाना होगी। बता दें कि बीते दिनों कृषि उपज मंडी के लहसुन नीलामी परिसर में सैंपलिंग की बात व्यापारी के कर्मचारी और हम्मालों के बीच विवाद हो गया था,

जिसमें व्यापारी के कर्मचारी पर तलवार से हमला किया था। हालांकि कर्मचारी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई थी। इस घटना के बाद व्यापारियों ने मंडी  अनिश्चितकाल बंद का ऐलान भी कर दिया था। मामले में गंभीरता दिखाते हुए मंडी की प्रशासक अधिकारी व एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी।

 बैठक में तय किया गया कि सभी लायसेंसधारी हम्माल मंडी में काम करने के दौरान नेम प्लेट लगाएंगे। साथ सबके आईडी कार्ड भी बनेंगे, ताकि किसानों अवैध वसूली, आदि शिकायत पर संबंधित हम्मालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकें। व्यवस्था के तहत व्यापारियों ने अपने हम्माल से तौल कराया, तो लहसन मंडी में पाला कटाने वाले हम्मालों ने विरोध दर्ज कराया। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हम्माल मंगलवार फिर से मंडी कार्यालय पहुंचे और मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा से कहा कि कुछ हम्मालों की गलती की सजा सभी हम्मालों को क्यों...? जो हम्माल मंडी में 20-25 सालों से काम कर रहे हैं और उनके लायसेंस भी बने हुए है, ऐसे में वे बेरोजागर हो गए हैं।

मामले में मंडी सचिव ने हम्मालों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का कुछ न कुछ हल जरूर निकाला जाएगा। मंगलवार शाम मंडी कार्यालय में मंडी प्रशासन ने हम्मालों और व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें हम्मालों ने फिर से वही बात दोहराई। लंबी चर्चा के बाद बैठक में तय किया गया कि मंडी में लायसेंसधारी हम्मालों से उपज तौल कराया जाएगा, पर यह व्यापारी की मर्जी पर तय करेगा कि वह कौन से हम्माल से उपज तौल करता है। इसके अलावा मंडी में कोई हम्माल गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

इनका कहना

कृषि मंडी मे नई व्यवस्थाओं को लागू कर दिया गया। मंडी में हम्माल व्यापारियों के अधीन काम करेंगे ताकि किसानों को कोई समस्या न हो। सभी के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जल्द आईडी कार्ड जारीकिए जाएंगे। कल बैठक के बाद आज सुचारू रूप से नीलामी शुरू की गई है। - समीरदास मंडी निरीक्षक।

Related Post