नीमच स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान आज शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक राधा कृष्ण मार्केट के पीछे संस्था सदस्य ने स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया।
संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर हर शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दे रही है, आज राधा कृष्ण मार्केट के पीछे प्लास्टिक की थालिया डिस्पोजल गिलास पान के पाउच चाय के गिलास खाली बोतल पाई गई। संस्था सजेशन है स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित कर एक ट्राली के कचरा एकत्रित किया गया, जबकि इस वार्ड के दरोगा ने कई बार दुकानदारों को चाय की होटल वालों को समझाइए दी गई की अपनी दुकानों का कचरा एक जगह एकत्रित कर करके रखें, नगर पालिका की गाड़ी सुबह शाम आपके द्वार पर आती है, उसमें डालें लेकिन उसके बावजूद भी कचरे का ढेर दुकानों के पीछे देखने को मिलता है।
स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ हरनारायण गुप्ता ने नीमच नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि राधा कृष्ण मार्केट की पीछे रिक्त पड़ी भूमि पर एक अच्छा छोटा बगीचे का रूप देकर बगीचा बनाया जाए, इसके पास में ही माताजी का मंदिर है यदि इस रिक्त भूमि पर बगीचा बन जाए तो आमजन को भक्तजनों को काफी अच्छी सुविधा मिलेगी और जो आए दिन गंदगी की चपेट में है गंदगी से मुक्ति मिलेगी।
आज स्वच्छता अभियान में डॉ हरनारायण गुप्ता स्वच्छता विकास अभियान के महामंत्री किशोर बागड़ी, दुलीचंद कनेरिया, बाबूलाल गौड़, रमेश मोरे, हरिराम धाकड़, शिवकुमार आगर, हरि बल्ब मुछाल, नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, अशोक सौदे दरोगा, सुनील चारण, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, शांतिलाल आदि नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई। उक्त एक ट्राली कचरा नगर पालिका कर्मचारी को सहयोग से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया।
संस्था का उद्देश्य है हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो और पर्यावरण युक्त हो इस उद्देश्य को लेकर स्वच्छता विकास अभियान संस्था स्वच्छता के पति स्वच्छता अभियान चला रखा है।