ताजासमाचार

मतगणना 4 जून को पी.जी.कॉलेज नीमच पर होगी कलेक्‍टर जैन ने अधिकारियों को सौंपे मतगणना कार्य के दायित्‍व

नीमच - May 16, 2024, 5:51 pm Technology

नीमच लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को डाले गये मतों की गणना 4 जून 2024 को प्रात:8 बजे से स्‍वामी विवेकानन्‍द शासकीय स्‍थातकोत्‍तर महाविद्यालय  नीमच पर तीन अलग-अलग कक्षों में की जावेगी। मतगणना स्‍थल तथा मतगणना कार्य की व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व्‍दारा विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गये है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार मतगणना स्‍थल पर मतगणना अवधि में सम्‍पूर्ण कानून  व्‍यवस्‍था का दायित्‍व अपर कलेक्‍टर  लक्ष्‍मी गामड एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक  नवलसिह सिसोदिया को सौंपा गया है। मतगणना स्‍थल के बाहर भी कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए है। मतगणना दल गठन एवं रेण्‍डमाईजेशन का दायित्‍व जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं डीआईओ योगेश जैन को सौंपा गया है। मतगणना स्‍थल पर विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का दायित्‍व एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री, पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य, सिविल सर्जन नीमच एवं सीएमओ नीमच को सौंपा गया है।

मतगणना प्रशिक्षण का दायित्‍व डिप्‍टी कलेक्‍टर  मयूरी जोक व नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार,  मनोज जैन, डॉ.अक्षयसिह बावल को सौंपा गया है। स्‍ट्रांग रूम का दायित्‍व उप जिला अधिकारी संजीव साहू, जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत, पेंशन अधिकारी  एल.एन.चौहान एवं संबंधित एसडीएम को सौंपा गया है। इसके साथ ही मतगणना एवं सिलिंग सामग्री, मीडिया सेंटर, आईटी एवं सीसीटीव्‍ही कंट्रोल रूम, कम्‍यूनिकेशन रूम, चाय स्‍वल्‍पाहार, भोजन व्‍यवस्‍था, आर्ब्‍जवर कक्ष, परिवहन व्‍यवस्‍था, स्‍वास्‍थ्‍य समिति, इलेक्‍ट्रानिक सामग्री व्‍यवस्‍था, संचार व्‍यवस्‍था, विद्युत सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं मतगणना मानदेय वितरण संबंधी दायित्‍व भी विभिन्‍न अधिकारियों को सौंपे गये है।

Related Post