ताजासमाचार

ब्लैकमेलर पत्रकार जावेद के खिलाफ मामला दर्ज, युवती के साथ फोटो वायरल करने की धमकी के नाम पर 5 लाख की मांग, आरोपी की तलाश शुरू, पढिए पूरी खबर

नीमच - April 24, 2024, 11:05 am Technology

नीमच के बघाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में युवती के साथ युवक का फोटो वायरल कर डराने धमकाने के मामले में 5 लाख की मांग को लेकर पत्रकार जावेद खान और उसके साथी सोहेल खान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया। पूर्व में भी सिटी थाने में जावेद खान के खिलाफ डराने धमकाने को लेकर अपराध पंजीबद हैं। वहीं उक्त पत्रकार के खिलाफ कई थानों में भी ब्लैकमेलिंग के आवेदन पेंडिंग दिखाई दे रहे हैं। जिन पर भी जल्द एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

दरअसल इन दिनों कुछ लोग पत्रकारिता को कलंकित कर रहे हैं उन्होंने पत्रकारिता को ब्लैकमेलिंग का धंधा बना लिया। ऐसा ही एक नाम जावेद खान का सामने आया, जिसके खिलाफ बघाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर व्हाट्सएप पर फर्जी खबर फैलाई और उसके बाद युवक का युवती के साथ फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने पर ब्लैकमेलिंग समय विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने जावेद के साथ उसके साथी सोहेल को भी आरोपी बनाया। 

पीड़ित युवक कासिम पटेल पिता जाकिर हुसैन 21 वर्ष निवासी बगीचा नंबर 5 वार्ड नंबर 13 नीमच कैंट ने बघाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे बताया गया कि वह सोशल मीडिया पर मनोरंजन वीडियो बनाता है, 18 अप्रैल की दोपहर उसके बघाना निवासी मित्र अजय चौहान ने उसे बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप पर न्यूज़ भेजी है जिसमें लिखा है कि कासिम पटेल लड़कियों केसाथ फोटो खिंचवाता है और उसकी जिंदगी खराब करता है और अवैध सट्टा करता है, जिसका राजस्थान एमपी के साथ दुबई तक संपर्क है। जिसका जल्द बड़ा खुलासा होगा। 

कासिम ने शिकायत में बताया कि जब उसने जांच की तो पता चला की खबर खुद को पत्रकार कहने वाले जावेद खान निवासी पठारी मोहल्ला बघाना ने सोहेल खान निवासी सादडी रोड बघाना के कहने पर फैलाई। इसके बाद पीड़ित ने जावेद खान से संपर्क किया और व्हाट्सएप पर सोशल मीडिया खबर को हटाने के लिए कहा, जिसकी एवज में ब्लैकमेल पत्रकार जावेद खान ने 10 हजार की मांग की। 

शिकायत में कासिम ने बताया कि जावेद खान उसे धमका रहा था कि अगर उसे 5 लाख रुपए नहीं दिए तो मेरी महिला मित्र और मेरा फोटो वायरल कर देगा और जूठे कैसे में फंसवा देगा। ऐसे ही ब्लैकमेलर जावेद खान द्वारा पहले भी कई लोगों के चेहरे पर फोटो लगाकर फोटो वायरल कर लोगों को ब्लैकमेलिंग के प्रयास किए गई। 

एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर बघाना पुलिस ने ब्लैकमेल जावेद खान के खिलाफ मामला तो दर्ज किया लेकिन अब देखना होगा आरोपी को बघाना पुलिस कब गिरफ्तारी करती है।

Related Post