ताजासमाचार

जावद एवं नीमच में मतदान दलों के बीच बेंच पर बैठकर कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने प्रशिक्षण का लिया जायजा

नीमच - April 12, 2024, 6:50 pm Technology

नीमच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने शासकीय महाविद्यालय जावद एवं उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में शुक्रवार को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कक्ष में बेंच पर मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ बैठकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे ईवीएम व वीवीपैट के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई समस्या ना हो।

कलेक्‍टर जैन ने कहा, कि मतदान दल निर्देश पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन करलें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवीपैट का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया, और निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से समझाइश देते हुए, ईवीएम व वीवीपैट का संचालन भी करवाया गया।

कलेक्‍टर श्री जैन ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री के बैनर पोस्टर शुभंकर लगाने के निर्देश भी दिये। प्रशिक्षण में मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान दलों के लिए आवश्यक व्‍यवस्‍थाएं की जा रही है। सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए टीमें बढाई जा रही है। जिससे कि मतदान दलों के कर्मचारियों को कोई असुविधा ना हो।

इस मौके पर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर चन्द्र सिंह धार्वे ,तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, यशवंत मुजाल्दा,मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित थे।

Related Post