ताजासमाचार

कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल, जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान

नीमच - April 12, 2024, 6:34 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 8 से 25 अप्रैल 2024 तक जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसके लिए तिथि वार कैलेंडर निर्धारित किया गया है। 

पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 अप्रैल सोमवार को पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा बचत के लिएपेट्रोलडीजल वाहनों का उपयोग नहीं करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी साइकिल से अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचे और ईंधन की बचत का संदेश दिया। 

Related Post