ताजासमाचार

बाइक पर कर रहा था स्मैक की तस्करी, भानपुरा चौकी पुलिस आई सामने, अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

भानपुरा - March 30, 2024, 6:47 pm Technology

मंदसौर के भानपुरा चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

भानपुरा चौकी चौकी पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.03.2024 को सउनि देवीसिंह डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसके छोटे बाल हैं जिसने हरे रंग की चौकडी वाली शर्ट एवं ब्लु कलर की जिंस पहनी हैं, एवं स्पोर्टस शु पहने एक बिना नंबर की मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स सिल्वर रेड कलर से अपने साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर दधाखेडी माता जी मंदिर की भानपुरा तरफ की पार्किंग में आकर किसी बाहरी व्यक्ति को उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक देने वाला है। यदि तत्काल उचित स्थान पर घेराबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है। अन्यथा देरी होने पर उक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित निकल सकता है।  

मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी प्रताप सिंह पिता धुलसिह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 50 साल नि खेडा देवीसिह जी का थाना शामगढ जिला मन्दसौर म.प्र को अवैध मादक पदार्थ 200 ग्राम स्मैक किमती 2000000 रूपये व एक बिना नंबर की मोटरसाइ‌किल एच एफ डीलक्स इंजन नंबर HA11EJF4M 04097 चैचिस नंबर MBLHA11ATF4M 04147 किमती 20000 सहित पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/21 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 120/24 धारा 8/21 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रोहित कछावा उनि गौरव लाड, सउनि देवीसिहं डामोर, आर प्रेमकुमार रावत, आर परिमालसिहं, प्रेमसिंह, आर लोकेन्द्र, सैनिक सत्यनारायण गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Post