मंदसौर के भानपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
भानपुरा पुलिस को दिनांक 30.03.2024 को सउनि मेघराज आर्य को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि रामचन्द्र पिता अमरलाल गुर्जर निवासी ग्राम कैथुली थाना भानपुरा का ग्राम कैथुली के बाहर भीमपुरा रोड पर रात के वक्त मे अवैध मादक पदार्थ अफीम किसी तस्कर को देने के लिए कैथुली भीमपुरा रोड पर आयेगा।, यदि तत्काल उचित स्थान पर घेराबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है। अन्यथा देरी होने पर उक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित निकल सकता है।
मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी रामचन्द्र पिता अमरलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी कैथुली थाना भानपुरा जिला मन्दसौर म.प्र को अवैध मादक पदार्थ 06 किलो 500 ग्राम अफीम सहित पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से 06 किलो 500 ग्राम अफीम कीमती 2300000 रुपये तथा एक VIVO कम्पनी का हल्के काले रंग का टच स्क्रीन एंड्रॉयड फोन कीमत करीब 10000 रुपये कुल किमती 2310000 रुपये को जब्त किया गया वापसी पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 121/24 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । प्रकरण मे विवेचना जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रोहित कच्छावा ,सउनि मेघराज आर्य, प्रआर ममशाद नुर, आर विशालसिहं , आर श्रीकृष्ण, आर अनिल यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।