लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला आबकारी अधिकारी, आरएन व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा के मार्ग-दर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान घनश्याम पिता किशनलाल खैर उम्र 42 वर्ष निवासी आमलीखेड़ा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) का प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम बामनिया के जंगलों में एक चालू भट्टी तथा 650 किग्रा महुआ लहान नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सर्व विष्णु सिंह यादव , विजय सोलंकी बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल, शामिल थे ! इस प्रकार कुल 2 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।