ताजासमाचार

लोकसभा निर्वाचन में जिले के शत प्रतिशत मतदाता मतदान करें,कलेक्‍टर ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से किया संवाद, पचास से अधिक मतदाताओं ने किया अपनी जिज्ञासाओं का समाधान

नीमच - March 28, 2024, 6:50 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने गुरूवार को फेसबुक लाईव के जरिये जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उन्‍होने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 90 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्‍य रखा गया है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्‍यम से मतदान प्रतिशत बढाने के प्रयास किए जा रहे है। जिले में दिव्‍यांगजनों एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत मतदाताओं से मतदान अवश्‍य करवाने के प्रयास किए जा रहे है। जिले के गत विधानसभा में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 90 मतदान  केंद्रों पर शतप्रतिशत मतदान के विशेष प्रयास किए जा रहे है।       

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदाताओं से फेसबुक लाईव के जरिए वोटर हेल्‍पलाईन के बारे जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी विभिन्‍न जानकारियां, वोटर हेल्‍पलाईन के जरिए ऑनलाईन मोबाईल से प्राप्‍त की जा सकती है। उन्‍होने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदाता सूची में नाम जुडवाने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने, मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध सुविधाओं, मतदान प्रक्रिया, नि:शक्‍त मतदाताओं के लिए उपलब्‍ध सुविधाओं से संबंधित प्रश्‍नों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कलेक्‍टर ने आगामी ग्रीष्‍मकाल में बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर मयूरी जोक, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय, मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, ई-गवर्नेंस मेनेजर संदीप पाटीदार भी उपस्थित थे।    

इस फेसबुक लाईव के जरिये 50 से अधिक मतदाता जुडे और कलेक्‍टर श्री जैन से लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर, जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा, कि मतदान का अधिकार सबसे बडा अधिकार है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करना चाहिए।

कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा,कि वोटर हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1950 पर भी निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। जिला एवं विधानसभा स्‍तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित किए गए है, जो 24 घण्‍टे कार्यशील है। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर, नाम जुडवाया जा सकता है। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले के मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जा रहे है। दिव्‍यांग तथा अशक्‍त मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुरूप निर्धारित प्रकिया का पालन  करते हुए उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा सकेगी।

Related Post