ताजासमाचार

राजस्थान से अवैध शराब लाते हुए एक आरोपी पकडाया, बेलेनो कार जब्त, बघाना पुलिस की सफलता

नीमच - March 24, 2024, 9:51 pm Technology

नीमच जिला राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। राजस्थान के शहरों से नीमच पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस की कडी नजर है। आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में राजस्थान की बार्डर से सटे हुए थानों की पुलिस चौकस है। राजस्थान से नीमच जिले में आ रही अवैध शराब को बघाना पुलिस ने जब्त किया है।

बघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निम्बाहेडा राजस्थान से दारू नयागांव रोड से एक कार के जरिए अवैध शराब लेकर आने वाला है। शनिवार शाम को इस सूचना पर पुलिस ने दारू रोड पर नाकेबंदी की तो एक बोलेनो कार एमपी 44 सीबी 0374 आती हुई दिखी, जिसे रोककर डिक्की की तलाशी ली तो 2 पेटी टूबर्ग बियर और 10 बोतल रायल चैलेंज मिली। कार चालक ने अपना नाम लाखन पिता गणपत राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी आकिया थाना नीमच सिटी बताया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ की गई तो बताया कि वह राजस्थान से उक्त शराब लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने कार में फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी।

राजस्थान से अवैध शराब लाने वालों पर पुलिस की सख्ती

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है। अवैध रूप से शराब के क्रय—विक्रय और बाहर से आने वाली शराब पर पुलिस की सख्ती है। अवैध शराब भी चुनाव को प्रभावित कर सकती है, इसलिए ने अवैध शराब को पकडना एक अभियान के रूप में लिया है। नयागांव बार्डर, सिंगोली बार्डर, जीरन बार्डर सहित कई ऐसे रास्ते है, जहां से राजस्थान से अवैध रूप से शराब लेकर लोग नीमच पहुंचते है। जगह—जगह नाकेबंदी के अलावा पुलिस ने मुखबिर तंत्र का जाल भी फैला रखा है।

Related Post