ताजासमाचार

नीमच में लोक सम्‍पति सुरक्षा दलों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, कलेक्टर ने दिए निर्देश

नीमच - March 14, 2024, 3:03 pm Technology

नीमच कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत गठित लोक सम्‍पत्ति सुरक्षा दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदारजिला मास्‍टर ट्रेनर डॉ.अक्षय सिह बावेल ने लोक सम्‍पत्ति सुरक्षा दलों को निर्वाचन अवधि में लोक सम्‍पत्ति की सुरक्षा के लिए तत्‍परतापूर्वक कार्यवाही करनेलोक सम्‍पत्ति सुरक्षा दलों के दायित्‍वलोक सम्पति दस्‍ते में शामिल सदस्‍य उनके व्‍दारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्‍तार से पावर प्रजेंटेंशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में बताया गयाकि थाना प्रभारी लोक सम्‍पत्ति विरूपण से संबंधी प्राप्‍त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेगे तथा शिकायत की जांच कर, सही पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे। प्रशिक्षण में सार्वजनिक स्‍थानों का विरूपणनिजी स्‍थानों का विरूपणअभ्‍यर्थी व्‍दारा अनुमतिप्राप्‍त करने, वाहनों का विरूपणहॉल आडिटोरियम और अन्‍य सार्वजनिक सम्पत्ति का विरूपणशासकीय सम्पत्ति का विरूपण तथा उसकी रोकथाम के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

 

Related Post