ताजासमाचार

जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष को हटाया, कार्यकारिणी भंग, जिला प्रेस क्लब कौर कमेटी शीघ्र करवाएगी चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - March 10, 2024, 7:29 pm Technology

नीमच जिला प्रेस क्लब, कौर कमेटी की अति आवश्यक बैठक रविवार 10 मार्च 2024 को आयोजित की गई। बैठक मे 9 मार्च 2024 को टाउन हाल नीमच मे जिला प्रेस क्लब के शपथ विधि समारोह को लेकर समीक्षा की गई। 

बैठक मे प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष पदनाम के दुरुपयोग के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा अपने अधिकारों के विपरीत वर्ष 2017 मे निर्धारित नियमावली के विरुद्ध कौर कमेटी को भंग करने की उद्घोषणा करने व निर्वाचन के बाद साधारण सम्मेलन नही बुलाने, मासिक बैठक नहीं बुलाने, आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करने पर विचार कर समीक्षा की गई। बैठक मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 

विष्णु मीणा  व कार्यकारिणी द्वारा कौर कमेटी भंग करने का एक प्रेस नोट जारी किया गया था। जिसमे सभी ने सहमति देते हुऐ निर्णय लिया कि कार्यकारिणी को कौर कमेटी भंग करने का कोई अधिकार नहीं है। वर्ष 2017 मे बनाये गये बायलॉज अनुसार कौर कमेटी को भंग नहीं किया जा सकता । अधिकारो के विपरीत कार्य करने एवं अनुशासनहीनता के चलते विष्णु मीणा को तत्काल निलंबित किया जाता है। 

उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जिला प्रेस क्लब की गतिविधियों से समाज मे गलत संदेश जा रहा है। ऐसे मे क्लब द्वारा पंजीकरण के दौरान निर्धारित बायलाज का पालन नहीं किया गया है।  निर्वाचन के बाद कोई मासिक बैठक नहीं बुलाने की गतिविधि को देखते हुए प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग किया जाता है। क्लब के संबंध मे शेष निर्णय आगामी समय मे साधारण सम्मेलन बुलाकर लिये जायेंगे, तब तक प्रेस क्लब के सभी साथी स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब कौर कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Post