उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में स्वर्गीय धन्नालाल चौधरी की स्मृति में संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। विभिन्न वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 फाइनल मुकाबले हुए। फाइनल में विजेता पहलवान को संभाग केसरी का बुर्ज और टाइटल दिया गया।
उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में नीमच के भी गंगादीन व्याम शाला की तरफ 5 पहलवान ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 18 फाइनल मुकाबले हुए। जिसमें से दो फाइनल मुकाबले में नीमच के दो नन्हे पहलवान विजेता बने और संभाग केसरी का बुर्ज और टाइटल हासिल किया।
नीमच के गंगादीन व्याम शाला पहलवान बनवारी पटेल से मिली जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र पिता कन्हैयालाल ग्वाला उम्र लगभग 13 वर्ष नीमच निवासी ने 3 दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में 4 कुश्ती मैच लड़े और फाइनल विजेता बने। इसी तरह गगन पिता बाबूलाल ग्वाला उम्र लगभग 14 वर्ष नीमच निवासी ने 3 दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में 4 कुश्ती मैच लड़े और फाइनल विजेता बने।