ताजासमाचार

जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी ने की मिसाल कायम, स्वेच्छा से मस्जिदों पर लगे हुए लाउड स्पीकर हटाए

डिकेन - राकेश चारण December 15, 2023, 8:11 pm Technology

जावद। मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर एवम खुले में नॉनवेज बिकने पर रोकथाम के आदेश दिए थे, जिसका प्रशासन ने पालन करवाना चालू कर दिया।

वही जावद में भी इस आदेश का पालन होते दिखाई दे रहा है। जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी ने शुक्रवार की नमाज के बाद नगर की मस्जिदों के जिम्मेदारों की एक बैठक आयोजित की, इस बैठक में नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। 

जावद शहर काजी ने मस्जिदों के जिम्मेदारों को बताया की हमे संविधान के अनुसार चलना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार लाउडस्पीकर की नियमो को माने। वही शहर काजी साहब ने बताया की मध्यप्रदेश शासन ने लाउड स्पीकर एवम नॉनवेज को लेकर जो दिशा निर्देश दिए हैं उन को आप सभी को मानना है। जावद नगर की मस्जिदों के जिम्मेदारों ने आदेश की पालना करते हुए स्वेच्छा से मस्जिदों पर लगे हुए लाउड स्पीकर को कम किए और सभी की ध्वनि कम की। मुस्लिम समाज की इस पहल से नगर में एक अच्छा संदेश गया। 

इस अवसर पर जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी, सुलेमान कुंडला वाला (उस्ताद), जुल्फिकार छिपा, हाफिज आसिफ कादरी, शाकिर अंसारी सदर मोमिन समाज (पूर्व पार्षद), फजले नबी छिपा (पूर्व पार्षद), सलीम सरवारी, सैयद अनवर (उस्ताद), फिरोज रंगरेज, सलीम रंगरेज, उस्मान रहमानी, भय्यू रहमानी, हबीब राही, मुन्ना भाई, यूसुफ मुल्तानी, आदि मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने भी सभी को धन्यवाद दिया।

Related Post