ताजासमाचार

बस में वेल्डिंग कराने जा रहा था ड्राइवर, चलती बस में इंजन से उठी आग की लपटे, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बस जलकर ख़ाक  

डेस्क रिपोर्टर November 21, 2023, 1:43 pm Technology

इंदौर में मंगलवार सुबह एक बस आग लगने से पूरी तरह से जल गई। हादसा नवलखा बस स्टैंड पर हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम को जैसे ही सूचना मिली उसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने पर कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे थे जिस वजह से हादसे का डर बन गया था लेकिन तुरंत भीड़ को हटाया गया और हालात संभाले गए। जब बस में आग लगी तब वह पूरी तरह से खाली थी। 

पुलिस के मुताबिक जिस बस में आग लगी है वह पाटीदार ट्रैवल्स की है लेकिन फिलहाल धारीवाल ट्रेवल्स पर अटैच है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि पाटीदार ट्रेवल्स की बस में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई। आग पर काबू पाने के लिए एक टैंक पानी डाला गया।

बस इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलती है। मंगलवार सुबह  ड्राइवर बस में वेल्डिंग कराने पहुंचा था  । वह दुकान की तरफ जा ही रहा था। अचानक इंजन की तरफ से धुआं निकलने लगा। इसी बीच बस में आग फैल गई। ड्राइवर बस रोककर बाहर की तरफ कूद गया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक संभवत इंजन में खराबी के चलते आग की लगने की घटना हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग दूसरी जगह फैल नहीं पाई। 

Related Post