भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर जे. विजयारानी ने शनिवार को जावद क्षेत्र के केसरपुरा ,कानका, नयागांव एवं अन्य गांवो में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आगामी 17 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रेक्षक जे.विजयारानी ने मतदान केंद्रों पर सुविधाघर की व्यवस्था, रैंप निर्माण, मतदान केंद्र कक्ष में प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था ,पेयजल की व्यवस्था एवं ए.एम.एफ. सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने मतदाताओं से चर्चा कर, मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी भी ली। प्रेक्षक श्रीमती विजयारानी ने नयागांव में स्थित बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख की जा रही वाहनों की जांच करवाई का जायजा भी लिया।
इस मौके पर महाप्रबंधक ए.एस.मोरे, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा एवं प्रो.प्रशांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।