महिलाओं को रुपये देने के आरोप में बिजावर कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर एफआइआर दर्ज की गई है।
दरअसल, बीते दिनों बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में महिलाएं कार्तिक स्नान करने पहुंची थी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी द्वारा महिलाओं के कलश में रुपये भेंट किए गए। साथ ही चुनावी भाषण भी दिया गया।
इस मामले में एफएसटी टीम क्रमांक-4 द्वारा दिए लिखित आवेदन पर अपराध 188, 171(ई) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 10 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी द्वारा मंदिर प्रांगण में चुनावी भाषण देने और कलश में रुपये देने के वीडियो के आधार पर यह मामला आचार संहिता उल्लंघन का पाए जाने पर दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। बिजावर एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि शिकायती आवेदन आया था, जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।