विधानसभा चुनाव में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर नित्य नई गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुरा द्वारा नगर के लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक शुभम अहीर भाग, संयोजक अनिकेत झवर द्वारा मैराथन दौड़ को लालबाग मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले विद्यालय छात्र हाथों में मतदान जागरूकता की तख्तीया लिए लोगों में जागरूकता का संदेश देते हुए। नगर के चौक चौराहा से होते हुए बस स्टैंड स्थित दशहरा मैदान पहुंचे इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भाग सह संयोजक भंवर लाल गुर्जर, जिला सोशल मीडिया प्रमुख पियूष सोनी, नगर अध्यक्ष रोहन भाना, नगर मंत्री माधव सोनी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।