ताजासमाचार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 3070 किलों महुआ लहान नष्‍ट, सात पर प्रकरण कायम

डेस्क रिपोर्टर November 7, 2023, 5:29 pm Technology

मध्य प्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन वर्ष 2023 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.एन. व्यास के मार्ग दर्शन में अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आबकारी विभाग मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी एवं वृत्त सिंगोली में राजेन्द्र गरवाल के नेतृत्व में ग्राम दुलाखेडा, आमलिया, लसूडिया एवं अन्य ग्रामों एवं समीप के जंगल में  छापेमारी कर  25 लीटर कच्ची शराब एवं  3070 किलो महुआ लहान नष्‍ट किया गया।

 जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्‍यास ने बताया कि विभाग व्‍दारा छापेमारी के दौरान 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) के  कायम किए गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक सर्व विष्णु सिंह यादव, गोपाल शर्मा, महेश गहलोत बलवंत भाटी , हंसराज बिलवाल  राकेश ररोतीया  महेश गहलोत, हंसराज बिलावल, दिलीप गुर्जर विलास डागिया एवं अन्य उपस्थित थे। चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक आबकारी विभाग ने 293 कार्यवाही कर 152 प्रकरण कायम कर 43 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 820 लीटर शराब एवं 39680 लीटर महुआ लहान जप्त किया है जिसकी कुल कीमत रु 4174464/- है।विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी  रहेगा।

Related Post