ताजासमाचार

भाजपा प्रत्याशी का जमकर विरोध, फर्जी एफआईआर कराने का आरोप, ग्रामीणों ने वापस लौटाया, वीडियो जमकर वायरल

डेस्क रिपोर्टर November 7, 2023, 12:03 pm Technology

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिले की पोहरी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का अंगूठा चबा लिया गया था। उसके बाद अब करैरा विधानसभा सीट पर भी भाजपा के प्रत्याशी रमेश खटीक को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। करैरा सीट के ढिगवास गांव में प्रचार करने के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक की यहां पर एक युवक से बहस हो गई। इस दौरान युवक ने आरोप लगाए कि भाजपा नेता के कहने पर उस पर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई थी। भाजपा प्रत्याशी और युवक के बीच कहासुनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पहले का है। वीडियो के मुताबिक, युवक रमेश खटीक पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगा रहा है। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी खटीक यह कहते हुए नजर आए कि वह किसी भी मंदिर पर कसम खाने को तैयार हैं। हालांकि, बाद में अन्य ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को वहां से जाने के लिए कह दिया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कार में बैठकर रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि रविवार को करीब 11 बजे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक को विरोध का सामना करना पड़ा है। दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। जहां वह लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे। इसी बीच एक युवक ने उन पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही गांव से वापस लौटा दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Post