भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर किशन नारायण राव जावले ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत स्थापित जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर, शिकायतों के निराकरण का जायजा लिया। उन्होने शिकायत पंजी, नस्तियों का अवलोकन भी किया और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना भी उपस्थित थी। प्रेक्षक ने सी-विजील एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों, निराकृत शिकायतों की जानकारी भी ली।