ताजासमाचार

म.प्र.स्‍थापना दिवस समारोह में मतदाता जागरूकता के गीतों की गूंज

डेस्क रिपोर्टर November 1, 2023, 2:04 pm Technology

प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में म.प्र.स्‍थापना दिवस समारोह एक नवम्‍बर 2023 को जिला पंचायत परिसर में मनाया गया। जिला पंचायत में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, एस.पी. अमितकुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में राष्‍ट्रगॉन के साथ राष्‍ट्रीय ध्‍वजा फहराकर, समारोह का शुभारम्‍भ किया। म.प्र.गॉन भी गाया गया। समारोह में आकर्षक रंगारंग मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम ने समा बांधा।

समारोह में विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर अधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये जिन्‍हे, उपस्थितजनों ने काफी सराहा। म.प्र.स्‍थापना दिवस में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एनएस सिसौदिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना एवं अन्‍य जिला अधिकारी-कमर्चारी, शिक्षकगण, बडी संख्‍या में छात्रा-छात्राएं, उपस्थित थी। समारोह में कलेक्‍टर एंव एसपी ने उपस्थितजनों को म.प्र.स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदाता जागरूकता की मशाल भी छात्र-छात्राओं को प्रदान कर, विधानसभा क्षैत्र नीमच, जावद एवं मनासा के लिए रवाना किया।  

Related Post