ताजासमाचार

नहीं चाहिए बाहरी प्रत्याशी टिकट नहीं तो वोट नहीं, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ विरोध पोस्टर वॉर में तब्दील, सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में घुसे

डेस्क रिपोर्टर October 31, 2023, 12:50 pm Technology

जबलपुर की उत्तर मध्य विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अब ये विरोध पोस्टर वॉर में तब्दील हो गया है. उत्तर मध्य विधानसभा के कई इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें लिखा हुआ है ” नहीं चाहिए बाहरी प्रत्याशी टिकट नहीं तो वोट नहीं” इन पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है अपीलकर्ता उत्तर मध्य विधानसभा.

जिस दिन बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे का नाम घोषित किया था उसी समय से भाजपा कार्यकर्ताओं और उत्तर मध्य विधानसभा की क्षेत्रीय जनता ने अभिलाष पांडे का विरोध शुरू कर दिया था. यह आक्रोश उस समय उपद्रव में बदल गया जब सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में घुस गए और केंद्रीय मंत्री की बैठक में जमकर हंगामा किया.

जब अभिलाष पांडे से विरोध पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना था मैं सभी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम कर चुका हूं. उत्तर मध्य में भी लगातार सक्रिय रहा, इसलिए विरोध जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन अब जब यह पोस्टर जगह-जगह चिपके हुए हैं तो अभिलाष पांडे भी इस स्थिति को समझ नहीं पा रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. साथ ही कहा मैंने मां नर्मदा और विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है और नामांकन भी दाखिल कर दिया है सभी वरिष्ठों और उत्तर मध्य के कार्यकर्ताओं के साथ मेल मुलाकात का सिलसिला जारी है, इसलिए यह पोस्टर्स लगाना किसी दूसरे दल की साजिश हो सकती है. भाजपा के अंदर कहीं कोई विरोध नहीं है.

Related Post