ताजासमाचार

पार्षद और पति ने प्लंबर से मांगे 10 हजार रुपये रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ा, न्यायालय ने सुनाई 4 साल की सजा और 5 हजार रुपये जुर्माना, भेजा जेल

डेस्क रिपोर्टर October 29, 2023, 1:52 pm Technology

लोक अभियोजक लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने बताया कि वर्ष 2018 में चंद्र शेखर वार्ड की तत्कालीन पार्षद कल्पना पटेल थी। वार्ड में प्लंबर काशीराम ने बगैर नगर निगम की स्वीकृति के एक मकान में नल कनेक्शन कर दिया था। इस बात का पता जब तत्कालीन पार्षद कल्पना पटेल को लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से कर दी।

काशीराम ने शिकायत वापस लेने के लिए कहा तो कल्पना और उसके पति केशव ने काशीराम से शिकायत वापस लेने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। काशीराम रिश्वत देने को तैयार नहीं था। 30 जनवरी 2018 को काशीराम ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की।

इसके बाद लोकायुक्त अधिकारी ने रिश्वत मांगने की वार्ता रिकार्ड करने के लिए काशीराम को टेप रिकार्ड दिया। काशीराम ने कल्पना और उसके पति द्वारा रिश्वत मांगने की बात रिकार्ड करके लोकायुक्त को दी, जिसके बाद 2 फरवरी को कल्पना पटेल के पति केशव को उसके घर में लोकायुक्त टीम ने काशीराम से रिश्वत के 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की ट्रैप टीम का नेतृत्व निरीक्षक संतोष कुमार जामरा ने किया।

इस प्रकरण का चालान लोकायुक्त बीएम द्विवेदी ने कोर्ट में पेश किया, जिसकी सुनवाई पूरी हुई। अभियोजन और बचाव पक्ष को सुनने के बाद न्यायालय ने कल्पना को धारा 7 में तीन वर्ष की सजा, 5 हजार जुर्माना, और धारा 13, 1 डी में 4 साल की सजा और 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं केशव को धारा 12 में 5 साल की सजा और 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Related Post