ताजासमाचार

जावद में घमासान, समंदर के विरोध के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे बालकिशन धाकड़, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया पर लगाए जावद में कांग्रेस को हराने की सुपारी लेने के आरोप, जावद में होगा चतुर्थ कोणी मुकाबला, पढ़िए खास खबर

डेस्क रिपोर्टर October 23, 2023, 8:37 pm Technology

जावद विधानसभा में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा जब से बाहरी को उम्मीदवार बनाया है तब से स्थानीय कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ में गहन आक्रोश देखा जा रहा है। बाहरी की उम्मीदवारी का सबसे बड़ा दोषी जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया को बताया जा रहा है। बाहरी समंदर पटेल की उम्मीदवारी को लेकर बीते दिवस जावद विधानसभा में तीनो कॉंग्रेस से उम्मीदवारी कर रहे राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार व बालकिशन धाकड़ के समर्थकों द्वारा कॉंग्रेस का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रभारी नूरी खान भी विशेष रूप से उपस्थित रही। कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की बात को कोई तवज्जों नहीं मिलने से अब विरोध का लावा फूटने की तैयारी मंे है। कॉंग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ ने कॉंग्रेस हाईकमान का ध्यान इस और दिलाते हुए कहा कि यदि समय रहते टिकिट बदलकर स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वे खुद मैदान में आकर स्थानीय नेताओं के सहयोग से कार्यकर्ताओं की भावनानुसार निर्दलीय फार्म भरेंगे जिसके लिये आगामी रूपरेखा की तैयारियां की जा रही है।

इस संबंध में चर्चा करते हुए कॉंग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ ने कहा कि जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जावद विधानसभा क्षेत्र में समंदर को टिकिट दिलाने का व जिताने का ठेका लिया है। जब से जावद में बाहरी को उम्मीदवार बनाया गया है तब से कांग्रेस में विरोध रूपी आक्रोश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। समंदर पटेल के उम्मीदवार बनने के बाद जिस प्रकार से तगड़ा विरोध देखा जा रहा है उससे कॉंग्रेस के लिये हालात बदतर होने की स्थिति आ गई है इन सबका जिम्मेदार जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया है।

बीते दिवस कांग्रेस के सम्मेलन में स्थानीय तीनों उम्मीदवारी कर रहे राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार और बालकिशन धाकड़ के समर्थकों ने सम्मेलन में भारी संख्या में उपस्थित होकर समंदर पटेल की उम्मीदवारी के विरुद्ध अपनी बात रखी थी। बालकिशन धाकड़ ने बताया कि सम्मेलन में जो निष्कर्ष निकला उसे लगा कि जावद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कॉंग्रेस हाईकमान ने नहीं सुना। जानबूझकर बाहरी उम्मीदवार को जावद पर थोपा गया है । इसमें जो सबसे बड़ा दोषी आदमी है अनिल चौरसिया जिसने इंदौरी समंदर पटेल को टिकिट दिलाने व जिताने का ठेका लिया है। बालकिशान धाकड़ ने कहा कि अनिल चौरसिया ने जिला कांग्रेस का व्यवसायिककरण करते हुए जावद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। जानबूझकर जावद की स्थिति को कमलनाथ जी के समक्ष गलत तरीके से रखा गया। मनगढ़ंत कहानियां बनाकर समंदर पटेल के पक्ष में कमलनाथ जी को बात कही गई। जावद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। बालकिशन धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बीते 20 सालों से क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं उनकी भावनाओं को आहत किया गया है। जबकि कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया था कि कहीं भी बाहरी को मौका नहीं दिया जाएगा। जिसका सर्वे में नाम होगा उसको ही टिकट मिलेगा और स्थानीय को मौका दिया जाएगा लेकिन कमलनाथजी के समक्ष जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जावद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ गद्दारी करते हुए कमलनाथजी के समक्ष जावद क्षेत्र की गलत जानकारी देकर भड़काया गया। समंदर पटेल को जावद का स्थानीय निवासी बताया गया जिससे कि कमलनाथ जी को जावद की वस्तु स्थिति पता नहीं चल पाई और जैसा जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने उन्हें  बताया उसी अनुरूप कमलनाथ जी ने जावद से इंदौरी समंदर पटेल को उम्मीदवार बना दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया तीनों विधानसभा के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। काँग्रेस हाईकमान के संज्ञान में अनिल चौरसिया की करतूत लाना आवश्यक हो गया है क्योंकि आने वाले समय में अनिल चौरसिया जिला अध्यक्ष रहे तो कांग्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो पाएगी।

बालकिशन धाकड़ में आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उनके साथ गद्दारी की है जावद में बाहर से आयातित धाकड़ को बुलाकर अन्याय किया है। समंदर पटेल ओरिजिनल धाकड़ भी नहीं है जावद क्षेत्र में जो बाहुल्य धाकड़ समाज है उससे अलग समंदर पटेल की समाज है।  श्री धाकड़ ने बताया कि समंदर पटेल नागर धाकड़ है जो जावद क्षेत्र में स्थित धाकड़ समाज से अलग है। समंदर पटेल जावद विधानसभा क्षेत्र के धाकड़ समाज का उपयोग सिर्फ राजनीति करने के लिए कर रहा है। सालों से जो कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं उनकी भावना आहत हुई है। स्थानीय उम्मीदवारों को टिकट से वंचित किए जाने के कारण उन्हें मजबूरी में निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ रहा है।

अनिल चौरसिया ने ली कांग्रेस को हराने की सुपारी

जावद के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि  ने कहा कि अनिल चौरसिया ने सोमवार को जावद क्षेत्र में समंदर पटेल के कार्यालय  उद्घाटन में जिस प्रकार से कांग्रेस से उम्मीदवारी कर रहे नेताओं के लिये ओछी भाषा का उपयोग करते हुए भाषण दिया उसे लग रहा है कि अनिल चौरसिया ने भाजपा के उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा से भी हाथ मिला लिया। अनिल चौरसिया ने जो भाषण दिया उसमें बहुत अंड संड बका और तो और चौरसिया ने समन्वय बिठाना तो दूर अपने भाषण में ऐसे जहरीले बीज बोए जिससे लगा कि वह भी यह नहीं चाहता है कि सभी के बीच में समन्वय बैठे और जावद से कांग्रेस जीते। उसके हिसाब से उसके भाषण से यह लगा कि उसने समंदर के साथ मिलकर ओमप्रकाश सकलेचा को जीताने का ठेका लिया है। स्थानीय उम्मीदवारी कर रहे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मंच से भाषण देकर उसने सकलेचा के पक्ष में प्रचार किया है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं के लिए विरोध रूपी भाषण देना अनिल चौरसिया की पोल खोल रहा है क्योंकि वह समन्वय बिठाने की बात नहीं कर रहा है बल्कि उनके खिलाफ और मंच से भाषण दे रहा है अनिल चौरसिया ने इंदौरी का ठेका उठाया और आगे भी सकलेचा का ठेका उठा रहा है।

Related Post