ताजासमाचार

एम.सी.एम.सी कक्ष से की जा रही है,न्यूज चैनलों की 24 X 7  घंटे मॉनिटरिंग

डेस्क रिपोर्टर October 20, 2023, 4:35 pm Technology

विधानसभा निर्वाचन2023 के दृष्टिगत रखते हुए, न्यूज चैनलों पर निर्वाचन संबंधी समाचारोंआदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों व पेड न्यूज पर सघंन निगरानी के लिए एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। आदर्श आचरण स‍ंहिता लागू होते ही, एमसीएमसी कमेटी ने कार्य प्रारम्‍भ कर दिया है।

कलेक्‍टोरेट नीमच में द्धितीय मंजिल पर एमसीएमसी कक्ष बनाया गया है। एमसीएमसी  कक्ष में आठ टेलीविजन लगाए गए हैंजिनके माध्यम से न्यूज चैनलों को 24 X 7 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों के सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए तीन शिफ्टों में अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैंजिनके द्वारा न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में निर्वाचन संबंधी समाचारोंआदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों व पेड न्यूज की सघन मानीटरिंग की जा रही है। समाचार-पत्रों की निर्वाचन संबंधी कतरनों का संकलन भी किया जा रहा है।

Related Post