ताजासमाचार

विधानसभा निर्वाचन-2023 नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 अक्‍टूबर को

डेस्क रिपोर्टर October 20, 2023, 4:32 pm Technology

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम  अंतर्गत 21  अक्‍टूबर 2023, को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू किए जाएंगे। नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 30 अक्‍टूबर 2023  नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्र 21 से 30 अक्‍टूबर 2023 के मध्‍य कार्यकारी दिवस में प्रात:11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्‍तुत किये जा सकेगेंनाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्‍टूबर 2023 को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 2  नवंबर 2023   नियत की गई है। 17 नवंबर 2023, को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 3  दिसंबर  2023 को कराई जाएगी।

अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाईन नामांकन भी दाखिल कर सकता है। निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म-2  बी नामांकन फार्मफॉर्म-26 , शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी-1  एवं सी-4  देना होगा।

नीमच जिले में कुल 6 लाख 10 हजार 80 मतदाता है। जिसमें 3 लाख 60 हजार 606 मलिआएं, एवं 3 लाख 94 हजार 467, पुरूष  और 7 अन्‍य मतदाता है। जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 743 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में 07423-257566 पर कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कन्‍ट्रोल रूम 24 X 7 कार्यरत है। साथ ही जिला स्‍तरीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्‍बर-1950 पर भी सम्‍पर्क कर, निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Related Post