मध्य प्रदेश में चुनावी बयार चल रही है. इसी बीच राजनेता विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं. वहीं उज्जैन में पीसीसी चीफ कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तंत्र साधना की जा रही है. यह कोई आम साधना नहीं बल्कि शमशाम के बीच रात के अंधेरे में छह तांत्रिक भगवान भैरवनाथ की मूर्ति के पास कमलनाथ का फोटो रखकर तंत्र साधना कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने वाली है. प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से प्रचार पूरी तरह से बंद है. अब कांग्रेस को चुनाव जिताने के लिए तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया जा रहा है. एक निजी समाचार पत्र दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में तंत्र साधना की जा रही है. यहां रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर धधकती चिताओं के बीच छह तांत्रिक कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार करते नजर आए. उनके पास पुतलियां, हवन सामग्री और नींबू और शराब भी रखी हुई थी.
तंत्र साधक का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है. बीते चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद भी विधायकों की खरीद फरोख्त हो गई थी, इस बार ऐसा न हो इसलिए पूजन कराया जा रहा है. नवरात्र के पहले दिन इंदौर के विधायक संजय शुक्ला की जीत के लिए भी अनुष्ठान किया गया था.