जिले में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के औद्योगिक क्षेत्रों तथा औद्योगिक क्षेत्र नीमच, औद्योगिक क्षेत्र सांड़िया (मनासा), औद्योगिक क्षेत्र रामपुरा तथा अर्द्धशहरी औद्योगिक संस्थान रामपुरा में वोटर अवरनेस फोरम का गठन किया गया। औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए संपर्क किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र नीमच में मतदाता जागरुकता के लिए रैली का आयोजित की गई, और रैली उपरांत सामूहिक रूप से मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।मतदाता जागरूकता हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे गये जिले की औदयोगिक इकाईयों द्वारा स्वयं के व्यय पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर लगाए गए।
कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नीमच द्वारा किये जाने वाले पत्राचार में एवं भेजे जाने वाले लिफाफों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश छोडो अपने सारे काम, पहले चलों करे मतदान" का संदेश अंकित किया जा रहा है।