उज्जैन में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने दो घंटे में ही ढूंढ निकाला। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि एक युवती वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने अपहरण का झूठा नाटक रचा था।
एक युवक ने पैसों के लिये खुद के अपहरण का षडयंत्र रचा और भाई को कॉल कर बताया कि उसे चामुंडा माता चौराहा से कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दो घंटे में युवक को पकड़ लिया गया।
कोतवाली थाने पर जयसिंहपुरा में रहने वाला अर्पित पाठक पहुंचा था और बताया कि उसके भाई अंकित को कुछ लोग दुर्घटना होने के बाद चामुंडा माता चौराहा से उठाकर ले गये है। भाई ने कॉल कर बताया कि 35-40 हजार मांग रहे तभी छोड़ेंगे। पुलिस ने अपहरण होने का मामला सामने आते ही जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। दो घंटे बाद पता चला कि अंकित पाठक चिंतामण क्षेत्र में है, जिस पर यहां पुलिस पहुंची और युवक को मंदिर के समीप से तलाश निकाला।
पूछताछ करने पर उसने भाई को झूठी अपहरण की कहानी बताना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस को पूछताछ में अंकित पाठक ने बताया कि वह महाकाल मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक युवती का वीडियो कॉल आया था। जिसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह 30 हजार की मांग कर रही थी। वह काफी डर गया था, युवती का तीन दिनों से कॉल आ रहा था, जिसके चलते उसने खुद के अपहरण की कहानी रची और परिवार से रुपयों की मांग की थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। वीडियो वायरल होने से उसकी और परिवार की इज्जत खराब हो जाती इसीलिए उसने अपहरण कि यह झूठी कहानी रची। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि अपहरण की झूठी कहानी रचने और परिजनों से रुपयों की मांग करने वाले युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। उसके साथ ब्लैकमेलिंग का मामला हुआ है। जिसकी शिकायत आईटी सेल में दर्ज कराने को कहा गया है।