ताजासमाचार

हाई स्कूल डूंगालवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

डेस्क रिपोर्टर October 14, 2023, 5:04 pm Technology

हाई स्कूल डूंगलावदा के विद्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदान के तिथि से आम आदमी को अवगत करवाया एवं संदेश दिया, कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी इसका निर्वहन अवश्य करें। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार मतदान जागरूकता का संदेश देने उपस्थित थे।  

Related Post