ताजासमाचार

मानसिक रोगों का समय से ईलाज जरूरी-डॉ.स्वाति वधवा

डेस्क रिपोर्टर October 12, 2023, 6:18 pm Technology

मनुष्य में अनेक बार मानसिक बिमारियाँ हो जाती हैं, लेकिन उसे गम्भीरता से नहीं लिया जाता है। झाड-फॅूंक करवाकर, मानसिक बिमारियों का ईलाज करवाया जाता है, जो सरासर गलत है। इसके लिए मनो चिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए। मेन्टल हैल्थ के लिए गहरी नींद, सुपाच्य भोजन, मानसिक शांति अति आवश्यक हैं। छात्रों को अपनी दिनचर्या सही तरीके से बनाकर, उस पर अमल करना चाहिए। उक्त विचार जिला चिकित्सालय की मनो- चिकित्सक डॉ.स्वाति वधवा ने शा. उत्कृष्ट विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच प्रस्तुत किये। उन्होंने छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में गहन चर्चा की एवं एक फिल्म भी दिखाई। उक्त कार्यक्रम वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे.के.अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं ओलीवर गोल्ड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर  छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post