ताजासमाचार

BIG NEWS : पुजारी के साथ सरेआम बेल्ट से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तमाशबीन बने रहे लोग, कोई केस दर्ज नहीं

डेस्क रिपोर्टर October 7, 2023, 11:43 am Technology

नर्मदापुरम में युवक को बीच रोड पर बेल्ट से पीटा गया। युवक और उसके साथी ने धोती-कुर्ता और भगवा गमछा पहन रखा है। माना जा रहा है कि दोनों पुजारी हैं। पिटाई का VIDEO सामने आया है। पीड़ितों ने दो दिन बाद भी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

घटना 5 अक्टूबर की दोपहर कोठी बाजार इलाके में आरसीसी मॉल के सामने की है। मॉल के CCTV फुटेज में दोनों युवक विवेकानंद घाट से पीपल चौक की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। पीछे से एक बाइक पर दो लोग आए। इन्होंने युवकों से बाइक रोकने को कहा। बाइक रोकते ही एक आरोपी अपनी बाइक से उतरा। उसने युवक को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। इस बीच एक अन्य बाइक से दो और एक्टिवा से दो युवक और आए। सभी तमाशबीन बने रहे।

कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। हमने घटनास्थल पर जाकर लोगों से जानकारी भी ली। आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया है।

Related Post