कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को जाजू सागर जलाशय नीमच का निरीक्षण कर, जल भराव का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जाजू सागर जलाशय से जल के दुरूपयोग एवं पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन से जल के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण करें। जिससे कि नीमच शहर के नागरिकों को पेयजल के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति की जा सके। कलेक्टर ने जलाशय की जल भराव क्षमता, वर्तमान में उपलब्ध जल एंव पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक जल की मात्रा आदि के बारे में जानकारी भी ली। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।