ताजासमाचार

पिकअप वाहन से 150 पेटी अवैध शराब जप्त, 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

सीतामऊ - October 5, 2023, 8:38 pm Technology

मंदसौर के सीतामऊ पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध शराब की तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वही पिकअप वाहन से 150 पेटी अवैध शराब जप्त करने की कार्रवाई की गई। जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

आगामी विधानसभा चुनाव को शांति , निष्पक्ष व पारदर्शीता पुर्ण सम्पन्न कराने हेतू समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 05.10.2023 को मुखबीर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील  के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ आर सी दांगी के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि रामलाल दड़िंग को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ तीन आरोपीगण विशाल , सुनिल व महेश बाछड़ा के कब्जे वाली पीकअप से 150 शराब पेटीया जिनमे कुल 1350 बल्क लीटर शराब जप्त की गई व आरोपीयो को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।  

घटना का संक्षिप्त विवरण - गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ सीतामऊ सुवासरा रोड़ हानड़ी यात्री प्रतिक्षालय के सामने से नाकाबंदी के दौरान आरोपीगण विशाल , सुनिल व महेश बाछड़ा के कब्जे वाली पीकअप वाहन क्रमांक MP14GC1037 से कुल 150 देशी शराब की पेटीया मय पीकअप वाहन के जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से अवैध शराब के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपीयो की आपराधिक पृष्ठभूमि और अन्य संलिप्त नशा के सौदागरो की जानकारी ऐकत्रित की जा रही है । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 655/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 

सराहनीय कार्य

निरीक्षक आर सी दांगी थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि आर एल दड़िंग , प्रआर 81 सुमित यादव , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह  , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह व सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post