ताजासमाचार

BIG NEWS : नगर निगम की सूअर पकड़ने की कार्रवाई, टीम पर लट्ठ और चाकू से हमला, कई लोग घायल, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान, मामला दर्ज

डेस्क रिपोर्टर October 4, 2023, 1:44 pm Technology

उज्जैन में सूअर पकड़ने गए निगम के ठेकेदारों पर सूअर पालकों ने चाकू-डंडे से हमला कर दिया। पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

उज्जैन शहर में इन दिनों नगर निगम की टीम द्वारा सूअर पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके दौरान ठेकेदार अपने लोगों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे थे, कि तभी सूअर पालने वाले लोगों ने इस टीम पर लट्ठ और चाकू से हमला कर दिया। जिससे कुछ लोग घायल हुए हैं। मामले में घायलों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है, लेकिन अभी इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि महावीर बाग कॉलोनी में सूअर पकड़ने गई टीम ने सुअर पकड़ना शुरू ही किया था कि इस दौरान अचानक आधा दर्जन से अधिक लोग यहां पहुंचे और उन्होंने निगम की टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से निगम की टीम के काफी लोग तो भाग गए लेकिन इस दौरान रतलाम निवासी ऋषि बोरासी इन सूअर पालकों के हत्थे चढ़ गया जिसे सूअर पलकों ने डंडे से पीटा और चाकू से हमला कर घायल किया है। ऋषि बोरासी के साथ ही इस घटना में अमित निरंजन व अन्य लोग भी घायल हुए हैं। 

Related Post