ताजासमाचार

ग्राम पंचायतों में स्‍वच्‍छता  के लिए किया श्रमदान

डेस्क रिपोर्टर October 1, 2023, 6:32 pm Technology

स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान के राष्ट्रीय आह्वान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सम्‍पूर्ण जिले में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत कलेक्टर दिनेश जैन  एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद  के नेतृत्व में श्रमदान अभियान चलाया गया। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद  ने  सर्वप्रथम जिला पंचायत परिसर में सुब‍ह 10 बजे से 11 बजे तक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत परिसर के अंदर एवं बाहर की साफ सफाई कर, श्रमदान किया और स्वच्छता के लिए श्रमदान का संदेश दिया।

जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बताया,  कि एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान की गतिविधि सभी शैक्षणिक संस्‍थाओंग्राम पंचायतों, गामों में आयोजित की गई, जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को इस गतिविधि हेतु समन्‍वयक के रूप में भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर किया गया है। गतिविधि के उपरांत 11:00 से 4:00 बजे तक इन गतिविधियों की पूर्णता, क्लोज की प्रविष्टि की गई। जहां पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा हैं- उसमें एक पहले की फोटो और एक श्रमदान के बाद की फोटो और श्रमदान करते हुए इस तरह के तीन फोटो को अपलोड किया गया है। इस गतिविधि हेतु जिला पंचायत स्‍तर पर  कंट्रोल रुम की स्‍थापित कर अभियान के प्रत्‍येक ग्राम के फोटो व सम्मिलित प्रतिभागियों की संख्‍या भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की गई है।

Related Post