ताजासमाचार

वरिष्‍ठ मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरी है- नेहा मीना, एडीएम ने किया वरिष्‍ठ मतदाताओं का सम्‍मान

डेस्क रिपोर्टर - अज़हर मंसूरी October 1, 2023, 6:31 pm Technology

हमारे देश के वरिष्‍ठ एवं वृद्धजन मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरी है। वरिष्‍ठ मतदाताओं ने आजादी के बाद से अबतक के सभी निर्वाचनों में मतदान प्रकिया में भाग लेकर लोकतंत्र की मतबूती में अपना योगदान दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वरिष्‍ठ मतदाताओं का सम्‍मान कर हम सभी गौरांवित महसूस कर रहे है। यह बात एडीएम नेहा मीना ने कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में अंर्तराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय व्‍दारा आयोजित वरिष्‍ठ मतदाताओं के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, एवं वरिष्‍ठ मतदाता उपस्थित थे।

एडीएम नेहा मीना व्‍दारा 80 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के वरिष्‍ठ मतदाताओं का शॉल श्रीफल भेटकर एवं पुष्‍पहार पहना कर स्‍वागत एवं सम्‍मान किया। वरिष्‍ठ मतदाताओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कि वे पहले चुनाव से ही मतदान प्रक्रियां में भाग लेते आये है। उन्‍होने निर्वाचन आयोग व्‍दारा किए गये सुधारों, उपायों की सराहना करते हुए सभी से मतदान करने की अपील भी की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, राजेश पाटीदार ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। अंत में डॉ.राजेश पाटीदार ने सभी का आभार माना। समारोह में एडीएम नेहा मीना ने 86 वर्ष के किशनलाल, शिक्षक कॉलोनी नीमच, कानाखेडा के 103 वर्षीय रामनारायण चुन्‍नी लाल, 80 वर्षीय भगवती बाई, 85 वर्षीय मोहन बाई, 89 वर्षीय गोपीलाल जी रेवली देवली, किशनलाल सूरजमल, जयनारायण एवं 101 वर्षीय चम्‍पालाल पृथ्‍वीराज जी का भी शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्‍मान किया गया।

अंर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले में 80 वर्ष के आयु के सभी मतदाताओं का सम्‍मान किया गया। जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 65 वरिष्‍ठ मतदाता है।  

Related Post