ताजासमाचार

सुनी सुनाई - सठिया गए इंदौरी बाबू, बेतुका बयान कर रहे जारी, टिकट की लालसा में फिर बच्चों पर करने चले राजनीति, पूछता है जावद क्या किया सेठ जी ने क्षेत्र के लिए ?, पढ़िए खास खबर

जावद - October 1, 2023, 4:39 pm Technology

नीमच की जावद विधानसभा में इंदौरी बाबू को लेकर इन दिनो कानाफूसी चल रही है कि अपना इंदौरी बाबु तो सठिया गया है। किसी भी हाल में टिकट पाने के लिए अपनी छवि चमकाने के लिए बच्चों पर राजनीति करने निकल पड़े। पहले खुद बच्चों को दुपट्टा पहन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई थी तो वही अब बच्चे मामा शिवराज की सभा में आकर अगर विज्ञान मेले में शामिल हो जाए तो अपुन के इंदौरी बाबू सठिया कर बेतुके बयान जारी करने लए हैं।

हाल ही में सरवानिया महाराज में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे थे इस दौरान विज्ञान मेले का दो दिवसीय भव्य शुभारंभ किया गया। वही बायोटेक्नोलॉजी पार्क के करोड़ों के विकास की जावद क्षेत्र को सौगात मिली। 

इस समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए क्योंकि दो दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया था। वही जावद क्षेत्र में मंत्री सकलेचा के प्रयास से गरीब बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई के माध्यम से अंग्रेजी बोलने पढ़ने की शिक्षा दी जा रही है। ताकि बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में शिक्षा मिले। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए। स्कूली 300 से ज्यादा बच्चों ने चंद्रयान बनाया।

जावद विधानसभा में लगभग 7000 बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं। यह सब अपुन के इंदौरी बाबू को रास नहीं आ रहा है। क्योंकि इंदौरी बाबू की सोच एक व्यापारी की तरह है। जो हर काम को बिजनेस की तरह देखते हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज की सभा में बड़ी संख्या में भीड़ के साथ बच्चे अपने मामा से मिलने पहुंचे तो इंदौरी बाबू सठिया सा गए और टिकट पाने की लालसा में इस पर भी बेतुकी बयान बाजी करते हुए इंदौरी सेठ राजनीति करने लगा।

जबकि कुछ दिनों पहले यही इंदौरी बाबू एक गांव में जाकर मासूम बच्चों को पार्टी के दुपट्टे पहनाने लगे तब इनकी क्षेत्र में खूब किरकिरी हुई थी राजनीति के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा था। कानाफुसी चल रही है कि बल्कि शायद इंदौरी बाबू उन बच्चों को जाकर स्कूली बैग किताबें देते तो शायद इंदौरी बाबू की अच्छाई का परिचय दिखाई देता। 

जावद क्षेत्र में कानाफूसी चल रही है कि इंदौरी बाबू ने अभी तक कौन सी जनता की लड़ाई लड़ी यह जनता पूछती है। बस इंदौरी बाबू को किसी भी हाल में कुर्सी पानी है चाहे उसके लिए बोली लगानी पड़े। टिकट तो जैसे तैसे जुगाड़ कर इंदौरी बाबू ने खरीदने का प्रयास किया लेकिन अब देखना यह होगा की जनता के दिलों पर क्या इंदौरी बाबू राज कर पाएंगे या फिर बोरिया बिस्तर पैक कर अब इन्हें इंदौर रवानगी लेनी पड़ेगी।

Related Post